खाकी को खुली चुनौती : "पत्रकार बेटा भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा", दबंग महिलाओं ने दी पूरे परिवार को जिंदा फूँकने की धमकी!...थाने में शिकायत दर्ज...

Views
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के चांपा में अंधविश्वास और गुंडागर्दी का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहाँ एक बेकसूर महिला को न सिर्फ सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया, बल्कि पूरे परिवार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने और भारी वाहन से कुचलवाने की सनसनीखेज धमकी दी गई है।
*नल पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद :* घटना चांपा के वार्ड नंबर 26, छुहिया तालाब क्षेत्र की है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 29 जनवरी की शाम जब वह अपनी बहू के साथ सार्वजनिक नल पर पानी भरने गई थीं, तभी मोहल्ले की ही दो महिलाओं  ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके बर्तन फेंक दिए और उन्हें "जादू-टोना करने वाली" कहकर अपमानित किया।

*खौफनाक धमकियां :*"पेट्रोल से जला देंगे घर" - पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा :

> "हमारी पहुँच ऊपर तक है और अपराधी तत्वों से हमारा संपर्क है। तुम्हारा बेटा पत्रकार है तो क्या हुआ, वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भारी वाहन से कुचलवा देंगे और घर को पेट्रोल-मिट्टी तेल डालकर आग लगा देंगे।"

*दहशत में परिवार, न्याय की गुहार :* इस घटना के बाद से पीड़िता का पूरा परिवार गहरे सदमे और डर के साये में है। पीड़िता ने चांपा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में स्पष्ट कहा गया है कि भविष्य में परिवार के साथ किसी भी अनहोनी की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं आरोपियों की होगी।

*अंधविश्वास बनाम कानून :* आज के दौर में भी "जादू-टोना" और "टौनी" जैसे झूठे आरोप लगाकर किसी महिला को प्रताड़ित करना न केवल सामाजिक अभिशाप है, बल्कि कानूनी अपराध भी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इन रसूखदार और धमकी देने वाले तत्वों पर क्या कार्रवाई करता है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads