इन दिनों कोरबा शहर सहित उप नगरीय क्षेत्र दर्री जमनीपाली, बालको एवं कुसमुण्‍डा क्षेत्र में जगह - जगह अखण्‍ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Views

 





कोरबा - इन दिनों कोरबा शहर सहित उप नगरीय क्षेत्र दर्री जमनीपाली, बालको एवं कुसमुण्‍डा क्षेत्र में जगह - जगह अखण्‍ड नवधा रामायण एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है । कोरबा शहर के टी पी नगर क्षेत्र के वार्ड क्र 4 मानस चौक राताखार में अखंड नवधा रामायण का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रभु श्रीराम के भक्‍त कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं । मंगलवार काे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोद प्रसाद एवं वार्ड पार्षद रवि चंदेल भी श्रीराम कथा श्रवण करने कथा स्‍थल पहुंचे । 


जहां आयोजन समिति के सदस्‍यों ने अतिथियों को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया । इस अवसर पर  अग्रवाल एवं श्री प्रसाद ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करते हुए  अग्रवाल ने कहा कि इस वार्ड में पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष अखण्‍ड नवधा रामायण कथा का भव्‍य आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं ।  अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां माहौल भक्तिमय रहता है वहीं क्षेत्र में भातृत्‍व भाव की भावना भी जागृत होती है । हमारी कामना है कि प्रभु श्रीराम आपके सभी मनोकामना पूरी करे । 

इस अवसर पर वेद प्रकाश दुबे, मोहन चंद्रा, चतुर देवांगन, शिव कुमार साहु गुरूजी, डॉ. संतोष पटेल, माधव पैकरा, विरेन्‍द्र पटेल, अश्‍वनी कुमार, अनिल विश्‍वकर्मा मानस मंडली के पदाधिकारी सदस्‍यगण विशेष रूप से उपस्थित थे । 



0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads