बिलासपुर - राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर सायबर सेल एवं थाना कोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को कोरिया-बैकुंठपुर निवासी ट्रक चालक राज सिंह अपने हेल्पर पारस केंवट के साथ सीमेंट लेकर मनेन्द्रगढ़ जा रहे थे। तड़के करीब 4.30 बजे गतौरी के पास टायर पंचर की स्थिति में मोटरसाइकिल से आए अज्ञात युवकों ने चाकू दिखाकर नगदी और मोबाइल की लूट की। विरोध करने पर हेल्पर पारस केंवट पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जांच के बाद थाना कोनी में हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जय दिवाकर, सूरज साहू और प्रदीप धुरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कोनी के अलावा हिर्री और चकरभाठा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी ट्रक चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपियों के कब्जे से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, धारदार चाकू, मोबाइल फोन, लूटे गए मोबाइल और नगदी रकम बरामद की गई है। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट व हत्या करने वाले गिरोह पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा
Views

Post a Comment