आज सड़कों पर उतरेंगे सैकड़ों ट्रैक्टर, घर से निकलने से पहले देख लें डायवर्टेड रूट्स की लिस्ट

Views

 


Bhopal Tractor Rally: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 11 जनवरी को किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) कृषि कल्याण वर्ष 2026 की औपचारिक शुरुआत करेंगे. हजारों की संख्या में किसानों के भोपाल पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इस वजह से शहर के कई रूट्स ट्रैफिक दबाव रहेगा. भारी ट्रैफिक दबाव वाले रास्ते से गुजरने से आपको बचना होगा.


इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक का दबाव

ट्रैक्टर रैली के चलते सुबह से ही बोर्ड ऑफिस चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा, पटेल नगर बायपास, पिपलानी-अयोध्या नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में वाहन पहुंचेंगे. इस रूट पर यात्रा करने से लोगों को बचना होगा. भारी ट्रैफ़िक दबाव के चलते वैकल्पिक रूट भी तैयार किए गए हैं. रैली के चलते भारी वाहनों पर रोक रहेगी. शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को सुबह 7:30 बजे से ही विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया आदि बॉर्डर से डायवर्ट किया जाएगा.


आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग किए तैयार

बड़ी संख्या में किसानों और ट्रैक्टर के आने के चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. वैकल्पिक मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किए गए हैं. अवधपुरी, पिपलानी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, हबीबगंज अंडर ब्रिज, 10 नंबर मार्केट रूट पर वैकल्पिक व्यवस्था लागू रहेगी. जिससे लोग शहर के भीतर आसानी से आवाजाही कर सकें.


परीक्षार्थियों को जाने की रहेगी अनुमति

प्रतियोगी परीक्षाएं रविवार को होने पर परीक्षार्थियों को छूट रहेगी. रायसेन रोड और कोकता बायपास की ओर जाने वाले परीक्षार्थियों को जाने की अनुमति होगी. पिपलानी चौराहे से पटेल नगर चौराहे तक बिना रोक-टोक छात्रों को जाने की अनुमति होगी.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads