कोरबा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दोपहर 3 बजे से वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेमचंद पटेल (विधायक कटघोरा) रहे, जबकि अध्यक्षता माननीय श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव (कोरबा) ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री दीपक सोनी (संभाग समन्वयक, कोरबा), श्री संतोष कुमार राठौर (विधायक प्रतिनिधि), श्री श्याम सुंदर केवट (पूर्व पार्षद), श्री सत्य प्रकाश शराफ (अध्यक्ष), श्री मनीष मिश्रा (व्यवस्थापक), श्री रामेश्वर सोनी (कोषाध्यक्ष), श्री धातेश्वर सिंह ठाकुर, श्री कामता कौशिक, श्री श्रवण यादव (पार्षद), श्री अशोक बिंझवार, श्री बेणीराम कौशिक (जेलपारा), श्री रघुनाथ पाठक सहित संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री शांति कुमार राठौर मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा और अनुशासन को समाज के सामने प्रस्तुत करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने विद्यालय के विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव ने पंचशिक्षा पद्धति—शारीरिक, योग, नैतिक, आध्यात्मिक, संगीत एवं संस्कृत शिक्षा—की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रभारी प्राचार्य श्री शांति कुमार राठौर ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कक्षा अरुण-उदय के नन्हे भैया-बहनों द्वारा “छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी” गीत पर नृत्य, “खाई के पान बनारस वाला”, हरियाणवी गीत, मराठी नृत्य, वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, करमा एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नृत्य-नाटिकाओं में “तुलसी मां”, “कृष्ण लीला”, “ऑपरेशन सिंदूर” और “स्कूल का सफर” ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजना पाराशर, श्रीमती काकोली चौधरी, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री दीपचंद जंघेला आचार्य एवं हाई स्कूल की बहनों ने किया।
अंत में प्रभारी प्राचार्य श्री शांति कुमार राठौर ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। समस्त आचार्य परिवार एवं पूर्व छात्रों के सहयोग से यह वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment