युवा कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी अमि‍त सिंह पठानिया की बैठक ..

Views कोरबा - युवा कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी अमि‍त सिंह पठानिया, प्रदेश अध्‍यक्ष आकाश शर्मा एवं कोरबा जिला प्रभारी पुष्‍पेन्‍द्र साहु ने टी पी नगर कोरबा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री, जयसिंह अग्रवाल, पी सी सी सचिव विकास सिंह एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ में युवा कांग्रेस की बैठक ली । 

बैठक कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया गया तत्‍पश्‍चात् पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा कांग्रेस के सदस्‍य कांग्रेस पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी है।  अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह एक विचारधारा है जो गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला और शोषित वर्ग के हक के लिए आवाज उठाता है । यह वह विचार है जिसने हमें आजादी दिलाई, सविंधान दिया और देश को विकास ही राह पर अग्रसर किया । 

सांसद  ज्‍योत्‍सना महंत ने कहा कि राज्‍य में विष्‍णु देव साय की सरकार फैल हो रही है । शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा इन सभी मामलों में सरकार फेल है । राज्‍य में किसान धान बेचने के लिए, मजदूर मनरेगा मे काम पाने के लिए भटक रहे हैं, भोजन के अधिकार के तहत् मिलने वाला चांवल भी अनेकों परिवार को नहीं मिल रहा है । वहीं ऐसे अनेकों महतारी बहनें हैं जिन्‍हें महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा । 

पी सी सी सचिव विकास सिंह ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर अपना विचार व्‍यक्‍त किया उन्‍होंने आगे कहा कि आज हमें कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस के विचारधारा के तहत् ज्‍यादा से ज्‍योदा युवाओं को जोड़ना होगा जिससे विरोधी ताकतों से हर स्‍तर पर सामना किया जा सके । 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का संगठन आज बेहद मज़बूत स्थिति में खड़ा है। कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, प्रतिबद्धता और जमीनी जुड़ाव ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। आने वाले समय में युवा कांग्रेस और अधिक संगठित तरीके से, योजनाबद्ध रणनीति के साथ तथा जनहित के मुद्दों पर आक्रामक और प्रभावी भूमिका निभाते हुए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक विस्तार से लेकर जनआंदोलनों तक—हर मोर्चे पर युवा कांग्रेस अपनी निर्णायक उपस्थिति दर्ज कराएगी।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार हर स्तर पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण की योजनाएँ ठप पड़ी हैं, बेरोज़गारी और महँगाई लगातार बढ़ रही है तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे समय में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता की आवाज़ बनकर सड़क पर उतर रहे हैं और सरकार की नाकामियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 

जिला प्रभारी पुष्‍पेन्‍द्र साहु ने कहा कि जब-जब जनता के अधिकारों पर हमला होगा, युवा कांग्रेस उतनी ही मज़बूती से आंदोलन करेगी और सरकार को जवाब देने पर मजबूर करेगी।

जिला अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कि कोरबा जिले में इंडस्ट्रीज़, कारखानों, माइंस और पावर प्लांट जैसे बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान मौजूद हैं, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय युवाओं को अपेक्षित रोज़गार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं से जुड़े मुद्दे–रोज़गार, कौशल विकास, न्यायसंगत अवसर और सुरक्षा—हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। जिला युवा कांग्रेस लगातार इन सवालों पर संघर्ष करती रही है और आगे भी युवाओं के अधिकार व सम्मान की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ती रहेगी।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश राठौर, मनोज चौहान, कुसुम द्विवेदी, प्रभा तंवर, सुरेश सहगल, संतोष राठौर, दुष्‍यंत शर्मा, मनीष शर्मा, पालुराम साहु, कृपाराम साहु, प्रदीप जायसवाल, जवाहर निर्मलकर, सुरती कुलदीप, नारायण कुर्रे, रवि चंदेल, सुकसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, अनुज जायसवाल, शशि अग्रवाल, लक्ष्‍मी महंत, शांता मंडावे, ममता अग्रवाल, गणेश दास महंत, संगीता श्रीवास, शालु पनरिया, विवेक श्रीवास, पवन विश्‍वकर्मा, विक्‍की कुरैशी, संतोष ठाकुर, मनक साहु सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे । 






0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads