दुर्ग अपहरण–दुष्कर्म केस में बड़ा खुलासा, फरार तांत्रिक हेमंत अग्रवाल गिरफ्तार

Views

 


CG News : दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अपहरण, दुष्कर्म और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तांत्रिक हेमंत अग्रवाल को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी क्षेत्र में नाम बदलकर छिपकर रह रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का जुलूस निकाला गया और फिर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


19 नवंबर 2025 को दर्ज हुआ था मामला


सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के अनुसार यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। 19 नवंबर 2025 को जामुल निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी की पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से हुई थी। आरोपी ने शादी का झूठा भरोसा देकर युवती को पत्नी की तरह अपने साथ रखा और लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया।


जबरन अपहरण और लगातार ठिकाने बदलता रहा आरोपी


जब युवती ने उसके साथ रहने से इनकार किया, तो आरोपी ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। वह युवती को पहले कोंडागांव और दंतेवाड़ा ले गया, फिर रायपुर पहुंचा। किडनैपिंग के बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढ लिया था, लेकिन भिलाई-3 थाने से मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। इसके बाद वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और छत्तीसगढ़ के बाहर भी कई राज्यों में छिपता रहा।


गीतपुरी से गिरफ्तारी, पूछताछ जारी


हाल ही में मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अब जुड़े इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य अपराधों और संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads