रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रायपुर। अभिनेत्री से मारपीट के आरोपी निर्माता व निर्देशक मोहित साहू ने रविवार को फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुरानीबस्ती थाने में कल ही उसके खिलाफ पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
अभियुक्त यह समझ कर फिनायल पिया है कि जिसको मारपीट किया है शशि वर्मा उसे क्षमा कर देगी और पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज करने के बाद वापस ले लेगी यह समझकर मोहित कुमार साहू ऐसा कार्य कर रहा है।
जब पुलिस को मालूम हो चुकी है की मोहित कुमार साहू एक निजी अस्पताल में फिनायल पीने के बाद में भर्ती है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है तो उसको तत्काल गिरफ्तार करके रिमांड में क्यों नहीं लेती क्या कानून बिक्री हो चुका है क्या।
क्या रायपुर पुलिस कमिश्नर क्या कर रही है जब थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है उसके ऊपर 5-5 धारा लग चुकी है और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात 24 घंटे के अंदर मुजरिम को गिरफ्तार करके जेल में भेजने का कानून है तो कानून क्या कर रही है।
जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की वीडियो जब वायरल हो चुकी है सबूत हासिल हो चुकी है तो उसे स्थिति में मुजरिम को सबूत के आधार पर गिरफ्तार करने का पावर पुलिस को है क्या पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में आकर गिरफ्तार नहीं कर रही है क्या।
जब आम आदमी इस तरह की हरकत करता है तो उसे तत्काल पुलिस गिरफ्तार कर देती है जेल भेज देती है वहीं पर एक बड़ा आदमी क्यों बच रहा है कौन बचा रहा है क्या वह मुख्यमंत्री का आदमी है क्या वह संसद का आदमी है क्या वह विधायक का आदमी है वह एक मुजरिम है और मुजरिम को मुजरिम जैसा व्यवहार करते हुए तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाना चाहिए न्यायालय अगर उसे जमानत दे देती है तो ठीक है जमानत नहीं देती तो उसे स्थिति में न्याय हिरासत में रखने का पूरा पावर है कानून को।
हमारे संवाददाता कहते हैं की अब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में से भरोसा उठने लग गया है इसलिए की ऐसी हरकतें करने वाला गुंडागर्दी करने वाला निर्माता मोहित कुमार साहू है जो की भोली भाली लड़कियों को हीरोइन का सपना दिखाकर उनके साथ शोषण करता है।

Post a Comment