77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी चौक कोरबा में राष्‍ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्ष एवं उल्‍लास के साथ मनाया ....

Views कोरबा - 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी चौक कोरबा में राष्‍ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्ष एवं उल्‍लास के साथ मनाया गया । 
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्‍पहार पहनाकर एवं दीप प्रज्‍जवलित कर उन्‍हें नमन किया गया तत्‍पश्‍चात् समरोह के मुख्‍य अतिथि एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्‍वजारोहण किया और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष का संदेश का वाचन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के ही दिन हमारे सविंधान को अंगीकार किया गया था । हमारा य‍ह सविंधान भारत के नागरिकों को समता, समानता, न्‍यायऔर स्‍वतंत्रता का अधिकार देता है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि यह दिन हमें हमारे देश के नवनिर्माण में महापुरूषों के योगदान की याद दिलाता है जिन्‍होंने हमें एक स्‍वतंत्र और समृद्ध देश दिया है । 
जिला कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष मुकेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के बाद भारत को प्रजातांत्रिक गणराज्‍य बनाना कांग्रेस का संकल्‍प था जिसके लिए सविंधान सभा की स्‍थापना की गई और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्‍व में सविंधान का निर्माण हुआ । 
ग्रामीण अध्‍यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ.राजेन्‍द्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्‍वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था । 
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य सुरेन्‍द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि हमारा सविंधान हमें आजादी के साथ जीने का हक देता है और मौलिक कर्तव्‍यों की भी याद दिलाता है । हमारा सविंधान दुनिया भर के सविंधान के मुकाबले कई दृष्टिकोण से विशेष है । 
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष हरिश परसाई ने कहा कि प्रदेश भर में धान खरीदी में फैली अव्‍यवस्‍था से किसान नाराज है । नौकरी हेतु युवा नाराज है, बिजली के दरों में बढ़ोत्‍तरी और बिजली बिल हॉफ योजना में कमी करने से हर वर्ग नाराज है । 
पूर्व सभापति श्‍याम सुंदर सोनी ने कहा कि आज से सवा दो साल पहले घोषणा पत्र के माध्‍यम से एक लाख नौकरियां देने का वादा, 500 रूपये में घरेलु गैस सिलेंडर देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया । 
समारोह के दौरान सुरेश सहगल, सत्‍येन्‍द्र वासन, विकास सिंह, रेखा त्रिपाठी, कुसुम द्विवेदी, राकेश पंकज, पालुराम साहु, संतोष राठौर, मनीष शर्मा, ए डी जोशी, अश्‍वनी पटेल, प्रदीप जायसवाल, शांता मंडावे, जे पी नामदेव, गिरधारी बरेठ, रवि खुंटे, रमेश वर्मा, कुंजबिहारी साहु, बच्‍चु मखवानी, बनवारी पाहुजा ने भी अपने विचार रखे । 
कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से रामकुमार राठौर, यशवंत चौहान, अमित सिंह, राजेश यादव, ज्‍योति दास दीवान, शशि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, झलकुंवर ठाकुर, डॉ.रामगोपाल यादव, लक्ष्‍मी महंत, टेकराम श्रीवास, राकेश चौहान, राजेश श्रीवास, आकाश प्रजापति, दुष्‍यंत खुंटे, कैलाश सोनवानी, निजामुद्दीन, समसुद्दीन, मुस्लिम खां, नितेश यादव, अनिल कुमार सिंह, मुस्‍ताक अंसारी, चंद्रकुमार पाण्‍डेय, श्रवण विश्‍वकर्मा, मणीशंकर सहित अन्‍य उपस्थित थे । 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads