कोरबा। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) जमनीपाली, कोरबा में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेश जायसवाल (प्रान्त प्रमुख, वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़, विद्या भारती) ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर श्री अर्जुन सिंह पटेल (जिला प्रतिनिधि, कोरबा जिला) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन जीत लिया।
मुख्य अतिथि श्री नरेश जायसवाल ने अपने संबोधन में सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य और जिम्मेदार नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि अनेक महापुरुषों के बलिदान और संघर्ष के कारण ही हमारा देश स्वतंत्र हुआ और वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ, जिसकी स्मृति में हम प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस मनाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे सैनिक दिन-रात तत्पर रहते हैं, वहीं देश के अंदर भी अनेक चुनौतियां हैं, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। श्री जायसवाल ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उपयोग समाज को आगे बढ़ाने के लिए होना चाहिए, न कि उसे नुकसान पहुंचाने के लिए। बच्चों को मोबाइल का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए।
अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि भारत पुनः ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्राचीन काल में हमारा देश विश्व गुरु और “सोने की चिड़िया” कहलाता था। उस गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए हम सभी को मिलकर ईमानदारी और परिश्रम के साथ कार्य करना होगा। कार्यक्रम उत्साह, देशभक्ति और अनुशासन के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment