MP News: अशोकनगर के पिपरई नगर से एक अलग और दिलचस्प कहानी सामने आई है, जहां एक लड़की ने करीब 6 लाख रुपये खर्च कर अपना जेंडर चेंज करवा कर अब लड़के के रूप में बन गई है, यानी अब वह लड़की से पूरी तरह लड़का बन चुका है.
लड़की से लड़का बनी 25 वर्षीय नेनशु
दरअसल, यह पूरा वाकया पिपरई के बरखेड़ा गांव का है, जहां रहने वाली 25 वर्षीय नेनशु नाम की लड़की पैदा तो लड़की के रूप में हुई थी, लेकिन बचपन से ही उसका व्यवहार लड़कों की तरह रहा. मगर वह कभी अपनी इच्छाओं का इजहार अपने परिवारजनों से नहीं कर पाई.
घर से पढ़ाई करने के लिए वह करीब तीन साल पहले इंदौर गई थी, जहां सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती असम की रहने वाली अनिता राजवर से हुई. दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और फिर दोनों में प्रेम हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर के एक साथ रहने का फैसला कर लिया.
नेनशु ने लिया जेंडर परिवर्तन
इसके बाद नेनशु के लड़का बनने का सिलसिला शुरू हुआ. नेनशु ने अपना जेंडर परिवर्तन करवाने का निर्णय लिया और इसके लिए वह इंदौर से दिल्ली के एक अस्पताल पहुंच गई. वहां उसने जेंडर चेंज करवाने को लेकर डॉक्टरों से बात की और खर्च के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों ने इस पूरी प्रक्रिया में करीब 6 लाख रुपये खर्च होने की बात कही.
नौकरी करके जुटाएं पैसे
मगर इतनी बड़ी रकम उनके पास नहीं थी, जिसके बिना जेंडर चेंज करवा पाना शायद मुमकिन नहीं था. घर वालों को इसकी कोई खबर नहीं थी, उन्हें तो यही लगता था कि उनकी बेटी पढ़ाई कर रही है. ऐसे में नेनशु का साथ देने वाली अनिता ने फैसला किया कि वे दोनों मिलकर नौकरी करेंगी. तीन साल में दिन-रात मेहनत कर दोनों ने 6 लाख रुपये एकत्रित कर लिए.
जैसे ही पैसे पूरे हुए, दोनों अस्पताल पहुंचे और जेंडर चेंज की सर्जरी शुरू करवाई. इस प्रक्रिया में तीन सर्जरियां हुईं और लगभग 5 महीने का समय भी लगा. इस पूरी प्रक्रिया पर 6 लाख से अधिक का खर्च आया. सर्जरी के बाद नेनशु ने अपना नाम बदलकर नमन रख लिया और वह अपने घर वापस आ गया.

Post a Comment