अब वकीलों को निशाना बना रहे साइबर ठग, 'बिजनेसमैन' बनकर आए और अकाउंट से उड़ाए 55 हजार"

Views


रायपुर। 
राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने कारोबारी बनकर एक वकील से 55 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। आरोपियों ने वाट्सएप के जरिए झांसे में लेकर यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करवाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शंकर नगर सेक्टर-02, दुर्गा मैदान के पास निवासी और पेशे से वकील विजय कुमार दास अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की शाम करीब 4.15 बजे उनके मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए 55 हजार रुपये भेजने का संदेश आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को उनका परिचित बताते हुए नवकार ज्वेलर्स का कारोबारी होने का दावा किया और कहा कि उसका यूपीआई फिलहाल काम नहीं कर रहा है, इसलिए वह अस्थायी तौर पर राशि भेजे, जिसे दो घंटे के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

परिचित होने के कारण भरोसा कर विजय कुमार दास ने यूनियन बैंक, पंडरी रायपुर स्थित अपने खाते से फोन-पे के माध्यम से बताए गए यूपीआई आईडी पर 55 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

राशि भेजने के बाद उन्होंने भुगतान का स्क्रीनशॉट वाट्सएप पर भेजा, लेकिन मैसेज डिलीवर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने नवकार ज्वेलर्स के वास्तविक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। कुछ देर बाद नवकार ज्वेलर्स की ओर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनका वाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है और उनके द्वारा किसी से भी पैसों की मांग नहीं की गई है। तब जाकर वकील को ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस के अनुसार ठगों ने नवकार ज्वेलर्स का वाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके नाम से संदेश भेजते हुए 55 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads