जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार राठौर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर करने में लगी है । मनरेगा में पहले हर परिवार को न्यूनतम 100 दिनों के काम की कानूनी गारंटी मिलती थी लेकिन अब कानूनी गारंटी नहीं है । श्री राठौर ने आगे कहा कि मनरेगा में पहले पूरे साल भर काम की गारंटी थी लेकिन अब फसल के मौसम में मनरेगा का काम बंद रहेगा ।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीबों, मजदूरों,किसानों को कमजोर बनाने की योजना पर काम करती है । जिस प्रकार तीन काले कानून किसानों को कमजोर बनाने के लिए लाया गया था उसी प्रकार व्ही बी जी राम जी मजूदरों और गरीबो को कमजोर बनाने का काम करेगा । श्री प्रसाद ने बताया कि मनरेगा में पहले पूरा का पूरा भुगतान केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाता था लेकिन अब 40 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार को देना होगा ।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि के दिन भी शराब की दुकानों से खुलेआम बिक्री का विरोध करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के दिन ड्राई डे घोषित किया जाना था ।
पूर्व जिला अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने धान खरीदी केन्द्रों में समय सीमा बढ़ाने के लिए मांग रखते हुए कहा कि धीमी गति से धान खरीदी होने के कारण अभी भी बहुत सारे किसान धान नहीं बचे पाए हैं । धान खरीदी केन्द्रों में अनेंको अव्यवस्था के कारण पर्याप्त मात्रा में धान की खरीदी नहीं हो पाया है इसलिए धान खरीदी के तय तिथि को एक माह और बढ़ाने की जरूरत है । पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सुधार के नाम पर झांसा देकर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को लगभग खत्म कर दिया है । यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जान बूझकर की गई कोशिश है ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहु, अजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पार्षद नारायण लाल कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष पालुराम साहु, कुसमुण्डा ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा, बालको ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ए डी जोशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, पार्षद रवि चंदेल, डॉ.रामगोपाल कुर्रे, अनुज जायसवाल, सुभाष राठौर, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, बुद्धेश्वर चौहान, अश्वनी पटेल, प्रदीप जायसवाल, रोपा तिर्की, पूर्व पार्षद निलाम्बर कंवर, संजय कंवर, मनहरण राठौर, प्रेमलाल साहु, गिरधारी बरेठ, ज्योति दिवान, रवि खुंटे ने भी मनरेगा का नाम बदलने, शराबबंदी के दिन शराब बेचने और धान खरीदी के लिए समय बढ़ाने के मांग को अपना विचार रखे ।
कार्यक्रम में कु. शांता मंडावे, सुनीता तिग्गा, सीमा उपाध्याय, शशि अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, दुर्गा सिंह, सुभद्रा सिंह, रजनी श्रीवास, हराबाई कुर्रे, लता चौहान, विमला सिंह, टिंकी महंत, रेखा, मधु सिंह, त्रिवेणी मिरी, रजीनी सिंह, माधुरी ध्रुव, संगीता श्रीवास, गिरजा राजपूत, इंदिरा रानी गुप्ता, श्रवण विश्वकर्मा, हिमांशु सिंह, जगन्नाथ थवाईत, राजेश श्रीवास, टेकराम श्रीवास, पूर्व पार्षद निलाम्बर कंवर, प्रदीप गुप्ता, संजय यादव, आकाश प्रजापति, निजामुद्दीन, मुस्लिम खान, समसुद्दीन, मो.हारूल मेमन सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment