रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।
महान छत्तीसगढ़ी फिल्म बहुचर्चित फिल्म दंगल द बिरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है फिल्म का प्रदर्शन लोकार्पण का समय सुनिश्चित किया गया है इस फिल्म को नवरात्रि पर्व के चैत्र मास में रामनवमी पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर में दिखाया जाएगा इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है इस फिल्म के निम्न यूनिट का नाम है जो इस प्रकार से है।
फिल्म का नाम दंगल द वीरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी रमेश कुमार नाग निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी कलाकार पवन गांधी शालिनी विश्वकर्मा एवं अन्य कलाकार।
इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स अमन पिक्चर्स मूवर्स के संचालक एवं वर्तमान में माया देदे मयारू भाग 2 के निर्माता अलख राय है जो की फिल्म को डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करते हैं इन्हीं के मार्गदर्शन पर फिल्म दंगल द वीरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है को 27 मार्च निर्धारित किया गया है छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घर में प्रदर्शित करने का लोकार्पण करने का।
यह जानकारी फिल्म के प्रमोटर एवं रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जो की जय शीतला मैया के मीडिया प्रभारी हैं और वर्तमान में फिल्म दंगल द वीरनपुर फाइल्स ईश्वर सत्य है का डिजिटल जनसंपर्क अधिकारी है।

Post a Comment