26जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंती निषाद का चयन...

Views
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।    

 राजनांदगांव -पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड में सम्मिलित होने हेतु भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में नई दिल्ली में ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होने हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। जिसमें दुर्ग जिला के ग्राम झोला (सोमानी) जो की राजनांदगांव से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है किंतु ग्राम झोला शिवनाथ नदी के उस पर होने से दुर्ग जिला में आता है। उक्त ग्राम के निवासी श्री कौशल प्रसाद निषाद की धर्मपत्नी श्रीमती बसंती निषाद उम्र लगभग 33 वर्ष जो की कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई की है ने मार्च 2025 में प्रथम बार सरपंच पद का पदभार संभालते हुए, ग्राम पंचायत झोला के अंतर्गत गांव के सत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाना, गांव में स्वच्छता बनाए रखने हेतु साफ-सफाई में विशेष ध्यान रखना, गांव में कुपोषण मुक्त के क्षेत्र में कार्य करना, बाल विवाह पर पूरी तरह से रोकथाम है। गांव के गली एवं सड़क का विशेष ध्यान रखते हुए रात्रि में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था एवं गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के कारण उनका चयन विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया।
            छत्तीसगढ़ राज्य के निषाद (केवट) समाज के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे समाज की एक महिला को राष्ट्रीय परेड 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली मैं सम्मिलित होने हेतु चयन किया गया है।
                सरपंच श्रीमती बसंती निषाद एवं उनके पति श्री कौशल प्रसाद निषाद को को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। ऐसे ही हमारे समाज के लोग कुछ अच्छा कार्य करते रहें। जिससे अपने नाम, अपने माता-पिता, अपने गांव, अपने शहर, जिला एवं प्रदेश के साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन करते रहें।


इस तरह से 26 जनवरी एवं 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व में छत्तीसगढ़ से विशेष सम्मान मिलता है प्रतिभाशाली व्यक्ति को चाहे वह कला जगत से हो साहित्य जगत से हो चाहे पत्रकारिता की जगह से हो चाहे सामाजिक हो जो अच्छी कार्य करते रहते हैं उनको महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व में छत्तीसगढ़ से आमंत्रित किया जाता है व्यक्ति विशेष को और परेड की सलामी के दौरान सम्मानित भी किया जाता है।
इस बार निषाद समाज से सम्मानित किए जाने वाली बसंती निषाद महत्वपूर्ण पद पर है जिसके चलते सम्मानित किया जा रहा है यह छत्तीसगढ़ ही नहीं समूचे भारत में निवास करने वाले निषाद समाज की बड़ी उपलब्धि रहेगी अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में प्लेबैक सिंगर का काम कर रही है चंपा निषाद जो कि हमारे छत्तीसगढ़ की लोक गायिका है।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads