श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन ...
Views
श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन से हुई।कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद कुमार मिरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गीत प्रस्तुत किया और बालिका सुरक्षा एवं नारी विमर्श पर अपने विचार रखे। मिरी ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के नारे को प्रबल आवाज में समर्थन दिया और इस अभियान के महत्व को समझाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। उनका समर्थन इस अभियान को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करेगा और समाज में बेटियों के अधिकारों और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने में सहायक होगा। कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में राहुल राठौर ने मतदान से जुड़ी राजनीतिक शिक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री राठौर ने वर्तमान चुनावों में मतदान में हो रही कमी को लेकर चिंता व्यक्त की और मतदान को भावी भविष्य की नींव बताया। उनका मानना है कि मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है जो हमारे देश के भविष्य को आकार देने में मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। मतदान के महत्व पर जोर देते हुए, श्री राठौर ने कहा कि यह एक ऐसा अधिकार है जो हमें अपने नेताओं का चयन करने और देश के भविष्य को निर्धारित करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह एक कर्तव्य भी है जो हमें अपने देश के प्रति निभाना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को समझाने और युवाओं को मतदान के महत्व और बालिका सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान,श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू,नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े,अर्जुन दास मोहले,संजना भास्कर,सोनम साहू,प्रिया खरे,श्रद्धा राठौर,सरिता पटेल,भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप,अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,पायल दास,हितेश्वरी कश्यप,सूरज चंद्राकर, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर,समरीन मिर्जा,मनीष गंधर्व,राजेश कुमार,आकाश दास,नीरज निर्मलकर,बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप,राजेश साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और एनसीसी के केडेट सहित छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार व्यक्त अरविंद कुमार मिरी के द्वारा किया गया।

Post a Comment