इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो की 220 KM रैली, कृषि मंत्री के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी

Views

 


Ambikapur News :  सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। आकांक्षा अंबिकापुर से बिलासपुर तक करीब 220 किलोमीटर लंबी रैली निकालने की तैयारी कर रही हैं, जिसके जरिए वह हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जाएंगी।


आकांक्षा टोप्पो का कहना है कि वह प्रदेश में धान खरीदी में कथित घोटाले और किसानों को केसीसी (KCC) लोन जारी करने में हुई गड़बड़ियों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी। इसके अलावा उन्होंने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी याचिका दायर करने की बात कही है।


इस आंदोलन को लेकर आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने रैली और याचिका से जुड़ी पूरी योजना साझा की। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उन्हें युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है और यह आंदोलन जनहित से जुड़ा हुआ है।


आकांक्षा टोप्पो ने वीडियो में अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है, तब भी रैली जारी रहेगी और आंदोलन नहीं रुकेगा।


गौरतलब है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो अपने बयानों और गतिविधियों को लेकर पहले भी विवादों में रही हैं। हाल ही में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब उनकी प्रस्तावित रैली और हाई कोर्ट याचिका को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads