कोरबा 19 जनवरी 2026/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में प्लेसमेन्ट केंप का आयोजन 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है। प्लेसमेंट के माध्यम नियोजक परिश्रम रिसोर्स प्राईवेट लिमिटेड गुरूग्राम, हरियाणा, एवं पेरेन्नियल टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड बावधान, पुणे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है - मीटर इंस्टालर - 80 पद, डी.जी.ऑपरेटर - 10 पद, डीवाटरिंग - 10 पद शामिल है। शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई डीजल मैकेनिक, आई.टी.आई. इलेक्ट्रिशियन, आई.टी.आई. (सभी ट्रेड) एवं नॉन आई.टी.आई. शामिल है। आयुसीमा- 18-40 वर्ष तक एवं वेतनमान रूपये - 15,000 से 20,000 तक, नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है। उक्त रिक्त पद कोरबा एवं एस.ई.सी.एल बिलासपुर (छ0ग0) के लिए है।
इच्छुक आवेदक (केवल पुरूष) उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नं. - 07759-222069 में संपर्क किया जा सकता है। एवं रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम गु्रप- https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।

Post a Comment