राकेश साहू रिपोर्टर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रायपुर - जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में आयोजित सेंट्रल इंडिया 2026 मॉडलिंग शो में कांकेर ज़िले की बेटी सोनिया साहू ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और शानदार प्रदर्शन के दम पर मिस सेंट्रल इंडिया 2026 का ताज जीत लिया। ममता ब्यूटी स्टूडियो द्वारा आयोजित इस भव्य शो में प्रदेशभर की मॉडल्स ने हिस्सा लिया, लेकिन सभी को पीछे छोड़ते हुए सोनिया ने अपनी अलग पहचान दर्ज कराई।
कांकेर ज़िले के छोटे से गाँव मार्काटोला से ताल्लुक रखने वाली सोनिया के लिए इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना बेहद गर्व का क्षण रहा। छोटे से गाँव से निकलकर इस बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाना आज सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है। उनकी जीत के बाद प्रदेशभर से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। परिवार और प्रशंसकों में खुशी का माहौल है।
दो राउंड में दिखी सोनिया की चमक
यह प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई—
पहला: आदिवासी लुक थीम राउंड
दूसरा: वेस्टर्न राउंड
दोनों ही राउंड में सोनिया का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा। वहीं जजों द्वारा आयोजित क्वेश्चन-आंसर राउंड में भी सोनिया ने पूरे आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी परफॉर्मेंस, प्रेज़ेंस और आत्मविश्वास ने उन्हें विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सोनिया की ENS से विशेष बातचीत
विजेता बनने के बाद सोनिया साहू ने ई एन एस समाचार एजेंसी से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और समर्थकों को दिया। सोनिया ने कहा—
“मैं उन सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने मेरे सफर में मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी। यह जीत मुझे मॉडलिंग के क्षेत्र में और मजबूती व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।”
सोनिया ने इवेंट की आयोजक ममता पटेल का भी विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा—
“ममता दीदी ने मुझे इतना बड़ा और ईमानदार मंच प्रदान किया। कई आयोजक शो तो कराते हैं, लेकिन बच्चों का विश्वास जीतना सबसे बड़ी बात है, और ममता दीदी ने यह काम बखूबी किया है।”
प्रदेश में बढ़ी सोनिया की लोकप्रियता
मिस सेंट्रल इंडिया 2026 बनने के बाद सोनिया साहू युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा किसी भी छोटे या बड़े शहर की मोहताज नहीं होती।


Post a Comment