रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।
रायपुर- JCI रायपुर नोबल एवं स्मार्ट सिनेमा मैगज़ीन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला स्मार्ट सिनेमा अवॉर्ड्स 2026 इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
यह समारोह ज़् में विशेष रूप से समर्पित होगा।
यह गरिमामय आयोजन 17 जनवरी 2026, दिन शनिवार, को विमतारा ऑडिटोरियम, शांति नगर रायपुर में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जेसीआई रायपुर नोबल की अध्यक्ष सुलभा पाण्डे जी ने जानकारी दी कि इस भव्य समारोह में—
1. मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गुरु खुशवंत साहेब, माननीय मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
2. कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सुश्री मोना सेन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
3. विशेष अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर, JCI India Senate Board की उपस्थिति आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान करेगी।
स्मार्ट सिनेमा से पी एल एन लकी और दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1 दिसंबर 2024 से 30 नवंबर 2025 के बीच प्रदर्शित फिल्मों में से नॉमिनेशन में आई 10 फिल्मों के बीच छत्तीसगढ़ी सिनेमा की चयनित 31 अवॉर्ड श्रेणियों में उत्कृष्ट फिल्मों एवं कलाकारों को जूरी सदस्यों द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही मंच पर स्टेज परफॉर्मेंस, आगामी फिल्मों के पोस्टर लॉन्च, ट्रेलर प्रदर्शन, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड तथा स्मार्ट सिनेमा मैगज़ीन के विशेष सिल्वर जुबली अंक का विमोचन भी किया जाएगा।
हम यह बताना चाहेंगे कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस बार भी आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी जय शीतला मैया के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार साहू के द्वारा जारी किया गया है।

Post a Comment