कोरबा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श करने के बाद कोरबा जिले के सभी 15 ब्‍लॉकों में नए ब्‍लाॅक कांग्रेस अध्‍यक्षों की नियुक्ति किया

Views

 



कोरबा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श करने के बाद कोरबा जिले के सभी 15 ब्‍लॉकों में नए ब्‍लाॅक कांग्रेस अध्‍यक्षों की नियुक्ति किया है । 


इस संबंध में एआईसीसी की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई जिस पर एआईसीसी महा‍सचिव एवं छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांंग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के हस्‍ताक्षर है । 


जारी किये गये आदेश अनुसार दर्री जमनीपाली ब्‍लॉक अध्‍यक्ष राजेन्‍द्र तिवारी, कुसमुण्‍डा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष बसंत चंद्रा, बालको ब्‍लॉक अध्‍यक्ष ए डी जोशी, कोरबा शहर ब्‍लॉक अध्‍यक्ष पालुराम साहु, बांकीमोंगरा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष संजय आजाद, कोरबा ग्रामीण ब्‍लॉक अध्‍यक्ष अंजोर सिंह कंवर, पाली ब्‍लॉक अध्‍यक्ष सत्‍यनारायण पैकरा, पोड़ी उपरोड़ा ब्‍लॉक अध्‍यक्ष भोला गोस्‍वामी, करतला ब्‍लाॅक अध्‍यक्ष श्रवण राठिया, कटघोरा ग्रामीण ब्‍लाॅक अध्‍यक्ष गोरेलाल यादव, कटघोरा शहर ब्‍लॉक अध्‍यक्ष असरफ मेमन, बरपाली ब्‍लॉक अध्‍यक्ष संतोष देवांगन, दीपका ब्‍लाॅक अध्‍यक्ष दिलीप सिंह, हरदीबाजार ब्‍लॉक अध्‍यक्ष कुशल श्रीवास एवं पसान ब्‍लाॅक अध्‍यक्ष जगतपाल अयाम को बनाया गया है । 


इनमें से पालुराम साहु, एडी जोशी, राजेन्‍द्र तिवारी एवं बसंत चंद्रा ने कांग्रस संगठन के पदाधिकारियों एवं अपने - अपने साथियों के साथ पूर्व मंत्री जयसिह अग्रवाल के निवास स्‍थल जाकर पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर सौजन्‍य भेंट मुलाकात किया एवं आशीर्वाद मांगा । 


श्री अग्रवाल ने सभी नव नियुक्‍त ब्‍लॉक अध्‍यक्षों को पार्टी की नीतियों के तहत् कांग्रेस संगठन के सभी योजनाओं, कार्यक्रमों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए कार्य करने को कहा है साथ ही श्री अग्रवाल ने इन नवीन नियुक्ति से जिले में कांग्रेस संगठन को एक नई उर्जा एवं मजबूती मिलने की उम्‍मीद जताई है । 


जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षदगण, सेवादल सहित कांग्रेस संगठन के सभी प्रकोष्‍ठ, विभाग मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने नव नियुक्‍त ब्‍लाॅक अध्‍यक्षों को उनकी नई भूमिकाओं के लिए शुभकामनाएं दी है । 



0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads