IND vs SA : भारत की हार का बड़ा कारण इस बार बल्लेबाजी और फील्डिंग में हुई चूकें रहीं। रायपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच 4 विकेट से गंवा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। मैच में कुछ ऐसे अहम मोड़ आए, जिन्होंने भारत की जीत को हाथ से फिसलने दिया।
सबसे बड़ी चिंता अंतिम 10 ओवरों की बल्लेबाजी रही। भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत मजबूत की और मिडिल ओवरों में विराट कोहली व ऋतुराज गायकवाड़ ने स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन IND vs SA भारत की हार की नींव वहीं से पड़ी जब 41वें ओवर से रन बनाने की गति अचानक धीमी हो गई। आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल सके, जिसके चलते टीम 25-30 रन कम बना सकी। यही रन आगे चलकर निर्णायक साबित हुए।
फील्डिंग भी भारत के लिए कमजोर कड़ी रही। मैच में कई आसान कैच छोड़े गए, जिससे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को जीवनदान मिला। इसके अलावा ओवर-थ्रो के कारण अतिरिक्त रन भी गए। ऐसी छोटी-छोटी गलतियां अकसर बड़े मुकाबलों में परिणाम बदल देती हैं और यहां भी वही हुआ।
इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट एडेन मार्कराम का कैच ड्रॉप होना रहा। जब वह 53 रन पर थे, तब उनका आसान कैच छोड़ दिया गया। इस जीवनदान के बाद मार्कराम ने 110 रन की शानदार पारी खेली और रनचेज को मजबूती दी। उन्होंने एक छोर संभाला और साउथ अफ्रीका को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।

Post a Comment