*
नरेंद्र अरोड़ा _____/_ पुलिस द्वारा दी की जानकारी में बताया गया कि प्रार्थी राकेश सोनी दिनांक 5 _6_ 25 पुलिस थाना जनकपुर में एफआईआर दर्ज कराया कि उसके भाई अनिल सोनी और ब्रह्मसोनी साप्ताहिक बाज़ार का हर चौका से वापस अपने गाँव जा रहे थे तो रास्ते में घुघरी के पास दो मोटर साइकिल में 4 अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी और उनके पास रखा हुआ सोने। चांदी का जेवर और नकदी रकम सामान कुल जुमला। लगभग ₹526000 की संपत्ति को चोरी करके ले गए। थाना जनकपुर में अपराधक्रमांक 108 अब भारत 309 (4 )109 बीएनएस 25 27 आर्म्स एकट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि इसी तरह की वारदात सरहदी थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खन्नौधी में हुआ है जिस पर चार संदेही जेल शहडोल में निरुद्ध है पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकपुर ओमप्रकाश दुबे। एवं स्टाफ द्वारा उक्त मामले में टीम गठित कर प्रार्थीगण से संपर्क किया गया तथा विधिवत मानoन्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आरोपी गणों की पहचान कार्यवाही जिला जेल शहडोल में कराई गई जहां आहत गण चारों संदेहियों को सही पहचाना जिस पर से न्यायालय में प्रतिवेदन पेश कर प्रोडक्शन वारंट जारी कराया गया और आरोपियों की उपस्थिति मा. न्यायालय में सुनिश्चित की गई जिस पर मा. न्यायालय से पुलिस रिमांड हेतु प्रतिवेदन पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया आरोपियों को हिरासत में ले कर लगातार पूछताछ करने पर पहले तो आरोपी गण द्वारा ना नुकूर किया गया लगातार पूछताछ करने पर अंततः आरोपी टूट गए और जुर्म करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस एक फायर कारतूस का खोखा लूटे गए सोने चांदी के लगभग 90 से 95% जेवर बरामद कराए।
जिसे जब्त किया गया है। विधिवत कार्यवाही पश्चात आरोपी देशराज 2 मोनू कुशवाहा 3 उमाशंकर शर्मा।4 रामप्रकाश उर्फ लल्ला उर्फ कल्ली शर्मा सभी निवासी मुरैना।को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही सहा उपनिरीक्षक दिनेश चौहान प्रधान आरक्षक संधि बाघिस संजय पाण्डेय जय ठाकुर संजय यादव आरक्षक सूर्यपाल सहबाज देवचरण की सराहनीय भूमिका रही!


Post a Comment