बिलासपुर।बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया। दर्ज मामलों के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और गिरफ्तारी देने की घोषणा की। प्रदर्शन को देखते हुए सिविल लाइन थाना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
कांग्रेस नेताओं ने थाने के सामने ही धरना देते हुए आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन राजनीतिक द्वेष के तहत कांग्रेसियों पर झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं। नेताओं का कहना है कि दो अलग-अलग मामलों में दर्ज एफआईआर पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
धरने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे थाने के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


Post a Comment