इंदौर-मुंबई यात्री ध्यान दें...तेजस एक्सप्रेस को मिली समय सीमा, कन्फर्म सीट के लिए आज ही चेक करें उपलब्धता

Views

 


Indore-Mumbai Tejas Express: इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का संचालन बढ़ा दिया है। अब यह तेजस स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिससे त्योहारी व वीकेंड सीजन के बाद भी यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में आसानी होगी।


रेलवे की जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल–इंदौर तेजस स्पेशल जो पहले 28 नवंबर तक चलने वाली थी, अब 31 दिसंबर तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 09086 इंदौर–मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल अब 1 जनवरी 2026 तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन के मार्ग, ठहराव और कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


तेजस में 75% सीटें ही भर रहीं


तेजस के अतिरिक्त फेरों के चलते अवंतिका और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी कम हुआ है। पहले इन ट्रेनों में 140–160% तक भीड़ दर्ज होती थी, जो अब लगभग 120% रह गई है। वीकेंड और त्योहारों के बाद भी तेजस एक्सप्रेस की केवल 75% सीटें भर रही हैं, जिससे यात्रियों को आराम से कन्फर्म टिकट मिल रहा है।


कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित


दौंड–काष्ठी स्टेशन खंड में दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।


23–24 जनवरी 2026: 22944 इंदौर-दौंड सुपरफास्ट खड़की से शॉर्ट-टर्मिनेट


24–25 जनवरी 2026: 22943 दौंड-इंदौर सुपरफास्ट खड़की से शॉर्ट-ओरिजिनेट


24 जनवरी: 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट खड़की से शॉर्ट-टर्मिनेट


25 जनवरी: 22193 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट खड़की से शॉर्ट-ओरिजिनेट

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads