जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 03.12.25
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 12 जुआरियों को पकड़ा गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
जुआरियों के कब्जे से 6000/- रुपए नगद तथा ताश पत्ती किया गया जप्त
जूआरियों के नाम
1- गुलाब राम ढीमर पिता छेदुराम ढीमर निवासी सिवनी चापा
2- छेदीलाल राठौर पिता देव प्रसाद राठौर निवासी सिवनी चांपा
3- पीतांबर देवांगन पिता जगदीश देवांगन निवासी सिवनी चांपा
4- घनश्याम साहू पिता उमा दयाल साहू निवासी सिवनी चांपा
5- लखन यादव पिता लच्छीराम यादव निवासी रानीपारा सिवनी
6- मनमोहन धीवर पिता बुधराम दिवस निवासी करवारपारा सिवनी
7- सुखसागर दास पिता मनोहर दास निवासी बैगापारा सिवनी
8- मेघा राम साहू पिता लखन साहू निवासी अमहापारा सिवनी
9- लखन सिंह पिता छोटेलाल सिदार निवासी सिवनी चांपा
10- बलराम बरेठ पिता बुधराम बरेठ निवासी सिवनी चांपा
11- सरजू राम धोबी पिता गगन धोबी निवासी सिवनी चांपा
12- गयाराम राठौर पिता राम लल्ला राठौर निवासी ग्राम सिवनी चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे) ने थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में त्योहार के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में थाना चापा से एक टीम थाना क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सिवनी के करवारपारा मे कुछ लोग रूपए पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना से पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम को आता देख जुआरी भगाने के फिराक में थे जिन्हें घेरा बंदी करके 12 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 6000/- रुपए तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया तथा सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उप निरीक्षक दादुरैया ठाकुर, बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक नरसिंह बर्मन, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण का विशेष योगदान रहा

Post a Comment