रायपुर में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की बैठक, रोडमैप तय होगा

Views

 


रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त 41 जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक कल राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की शुरुआत नए जिलाध्यक्षों द्वारा पद की शपथ से होगी। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में संगठन की आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक का एक अहम एजेंडा 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारियों पर रोडमैप तय करना है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी द्वारा नए जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण देने की योजना है। कल होने वाली बैठक में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रूप देने पर चर्चा हो सकती है। यह प्रशिक्षण लगभग 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें नए जिलाध्यक्षों को संगठन संचालन, संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता, बूथ मैनेजमेंट, अनुशासन, और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मुद्दों की गहन समझ जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाई जाएंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रशिक्षण से नए जिलाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारियों को और प्रभावी ढंग से निभा सकेंगे। साथ ही संगठन के स्तर पर रणनीतिक तैयारी मजबूत होगी, जिससे आगामी चुनाव और विरोध प्रदर्शनों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads