छत्तीसगढ़ भू स्थापित किसान जन कल्याण महासंघ ,
के नेतृत्व में हमने विगत 21, 11 ,25 ,को साईं लीलागर पावर प्लांट में अपने 7सूत्रीय मांग को लेकर धरना आंदोलन किए थे जिसमें प्लांट प्रबंधन के तरफ से 12 दिन का समय मांगा गया था कि हम किसानों के साथ सूत्र मांग को 12 दिवस के भीतर पूर्ण करेंगे लेकिन आज 14 दिवस हो गया है हमारी मांग अभी तक पूर्ण नहीं हुई है तो हम फिर से अपने 7 सूत्र मांग को लेकर कल साई लीलागर पावर प्लांट के में गेट के सामने धरना आंदोलन करेंगे
विनीत - छत्तीसगढ़ भू स्थापित किसान जन कल्याण महासंघ
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति नोरगे एवं किसान भाइयों

Post a Comment