बिचौलिये के अवैध धान पर प्रशासन की क़ार्रवाई, 26 बोरी चावल व 315 बोरी अवैध धान जब्त

Views




बलौदाबाजार, 2 दिसम्बर 2025/ अवैध  धान भण्डारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान तीन प्रकरणों में 26 बोरी चावल एवं 315 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।


जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन प्रकरणों में  लवन तहसील अंतर्गत ग्राम मरदा में थनवार साहू के दुकान से 150 बोरी धान एवं 26 बोरी चावल, आनंद दुकान से 55 बोरी धान तथा ग्राम अमलीडीह में अहिबरन यादव के दुकान 110 बोरी अवैध धान जब्त कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।

क्रमांक / 10


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads