SPS से IPS पदोन्नति DPC निरस्त, अब 21 नवंबर को फिर से होगी बैठक

Views


 भोपाल: मध्य प्रदेश में SPS से IPS पदोन्नति प्रक्रिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य पुलिस सेवा (SPS) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति के लिए 12 सितंबर को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक को UPSC ने निरस्त कर दिया है। अब यह बैठक 21 नवंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी। यह पहली बार है जब IPS अवार्ड के लिए हुई DPC को निरस्त कर नई तारीख तय की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, सितंबर में हुई बैठक में 1997 और 1998 बैच के कुल 15 SPS अधिकारियों के नामों पर चर्चा हुई थी। इनमें से 5 अफसरों को IPS में पदोन्नति की अनुशंसा की जानी थी। लेकिन बैठक के दौरान एक अधिकारी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज की गई, जिससे पूरी प्रक्रिया अटक गई। बताया गया कि 1997 बैच के अधिकारी अमृत मीणा के रिकॉर्ड पर आपत्ति के चलते UPSC ने गृह विभाग को निर्देश दिए कि पुरानी DPC को निरस्त कर नई DPC आयोजित की जाए।

अब 21 नवंबर को होने वाली बैठक में सभी 15 अधिकारियों की गोपनीय अभिलेख (ACR) की पुनः जांच की जाएगी। पिछली बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना और एसीएस होम शिवशेखर शुक्ला मौजूद थे।

इस DPC में सीताराम ससात्या, विक्रांत मुराव, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, निमिषा पांडे, मनीषा पाठक सोनी समेत कई अधिकारियों के नामों पर विचार हुआ था। अब सभी की पात्रता रिपोर्ट की जांच के बाद 21 नवंबर को अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads