QR कोड शिकायत पर त्वरित कार्यवाही, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा को आईजी ने किया सम्मानित

Views




एमसीबी। जिले में तकनीक आधारित शिकायत निवारण को मजबूती देते हुए साइबर सेल ने एक बार फिर त्वरित कार्यवाही की मिसाल पेश की है। QR स्कैन कोड के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा ने आवश्यक डिजिटल विश्लेषण कर पीड़ित को समय रहते सहायता प्रदान की।

           उनके इस त्वरित और प्रभावी कार्य की सराहना करते हुए आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने उन्हें 500 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। आईजी ने इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को इसी प्रकार निरंतर प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा मिल सके। पुलिस विभाग ने बताया कि QR कोड शिकायत व्यवस्था के माध्यम से नागरिक आसानी से साइबर अपराध संबंधी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं जिससे समय रहते कार्रवाई कर मामलों का समाधान संभव हो रहा है। विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील भी की है।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads