PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर पीएम मोदी देंगे 14,260 करोड़ की सौगात, जानें पूरा कार्यक्रम

Views

 


PM Modi Chhattisgarh Visit: 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ अपना 25वां राज्योत्सव मना रहा है, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी कल नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे, जहां वे 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —

“जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 10 बजे से कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा और दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।”

‘दिल की बात’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

पीएम मोदी सुबह 10 बजे नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित “जीवन का उपहार” समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे जन्मजात हृदय रोग से सफलतापूर्वक उपचार पा चुके 2500 बच्चों से संवाद करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:45 बजे ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र ध्यान, आध्यात्मिक शिक्षा और शांति के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

 राज्योत्सव में 14,260 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

दोपहर 2:30 बजे, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे राज्य को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इन परियोजनाओं में शामिल हैं —

  • सड़क विकास और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट

  • औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं

  • स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र की रूपांतरकारी परियोजनाएं

25 वर्षों की विकास यात्रा का जश्न

छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। यह आयोजन न केवल राज्य की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए ‘नवा छत्तीसगढ़’ की दिशा तय करने का भी प्रतीक होगा।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads