छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ एवं संस्कारम संस्था के विशेष सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना (N. S. S.) का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

Views



कोरबा। शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष ग्रामीण शिविर का शुभारंभ  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक तथा सह प्रभारी रेणुका लदेर के कुशल नेतृत्व में प्राथमिक शाला ग्राम  दैहानभाठा (गोढ़ी) में हुआ था.  

 आशुतोष पाण्डे (आई ए एस) आयुक्त, नगर निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य एवं उ. मा. वि. गोढ़ी की प्राचार्य रिनी दुबे तथा रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी राधाकांत कश्यप की उपस्थिति में शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ. 

इसके पूर्व रविवार को सहायक आयुक्त, आ.जा. कल्याण विभाग, कोरबा श्रीकांत कसेर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जीतेन्द्र राठौर एन. आई. आई.टी. डिजिटल साक्षरता, चित्रलेखा चंदेल, चेयरपरसन संस्कारम संस्था तथा विपेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष छ.ग.अ. वितरक संघ कोरबा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. डॉ योगेंद्र कुमार तिवारी ने शिविर का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।

शनिवार को मुख्य अतिथि रणधीर पाण्डे, अध्यक्ष नमामि हसदेव सेवा समिति के द्वारा योग के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया. अनिरुद्ध कुमार राठौर एलएलएम एवं एडवोकेट धनश्री अजय साहू, पार्षद वार्ड न. 07 कोरबा विशिष्ट अतिथि थे. अनिरुद्ध कुमार राठौर के द्वारा शिविर के प्रतिभागियों को  वैधानिक प्रक्रियाओं की बारीकियाँ समझाई गई।

शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को बौद्धिक चर्चा में "स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय समाज का योगदान" विषय में प्रमेश सिंह चंदेल, सीए सीएस एलएलबी एवं इंजी. आकांक्षा चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इसके पूर्व बुधवार को बौद्धिक परिचर्चा के विषय "खेलकूद का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव" में मुख्य अतिथि दीनू पटेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, कोरबा, विशिष्ट अतिथि के. आर.टंडन, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, झसेंद्र गभेल, नवपदस्थ सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं रामकृपाल साहू, सहायक खेल अधिकारी, कोरबा, ग्राम पंचायत गोढ़ी वार्ड क्रमांक 5 के पंच पदम सिंह चंदेल, ग्राम सचिव कौशल प्रसाद सोनवानी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्री पटेल ने कहा कि मैदान में खेले गए खेल के द्वारा  टीमवर्क, एकाग्रता और संघर्ष सीखते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में हमें सफलता दिलाती है। स्वस्थ शरीर, उज्जवल भविष्य, सकारात्मक सोच खेलों के द्वारा ही बनता है। 

विशिष्ट अतिथियों ने भी खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल केवल हार या जीत का ही नाम नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और भविष्य गढ़ने का एकमात्र साधन है।   



मंगलवार को उद्घाटन दिवस में मुख्य अतिथि वी.के. पाठक (आईपीएस) के प्रतिनिधि के रूप मे प्रशांत सिंह, साइबर सेल एक्सपर्ट उपस्थित हुए। उनके साथ डेमन ओगरे, साइबर टेक्निकल एक्सपर्ट, ग्राम पंचायत गोढ़ी की सरपंच झुलकुँवर राजे, वार्ड क्रमांक 5 के पंच पदम सिंह चंदेल, ग्राम सचिव श्री कौशल प्रसाद सोनवानी, प्रधानपाठक ममता डहेरिया,सहायक शिक्षक शिव शंकर चौहान, स्वप्न डहरिया, उमा बाई, गायत्री सिदार,जानकी कर्ष आदि उपस्थित थे। डेमन ओगरे ने साइबर  ठगी से बचने के लिए विभिन्न सुझाव दिए।


स्वयंसेविकाओं द्वारा योग सत्र के पश्चात गांव में नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। 

बौद्धिक परिचर्चा सत्र के  विषय "हमारे प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी" में मुख्य अतिथि हेमंत साहू, संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठन मंत्री,रायपुर तथा विशिष्ट अतिथि मनोज वैष्णव व्याख्याता संस्कृत एवं संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के जिला मंत्री रहे। अपने उद्बोधन में श्री साहू ने स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं को बताया तथा उनके जीवन पर आधारित नीतिपरक कथा भी सुनाई, साथ ही उन्होंने देववाणी संस्कृत भाषा के महत्व को भी बताया।

‘संस्कारम्’ (संस्कार, सेवा और शिक्षा) समिति द्वारा कैंपस के प्रतिभागियों को वेद, पुराण, गीता, रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों की शिक्षाओं का महत्व बताया गया। साथ ही महापुरुषों के जीवन प्रसंगों, नीति श्लोकों तथा राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया। समिति की संरक्षक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चित्रलेखा चंदेल, अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा चंदेल, नेहा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, प्रियंका जायसवाल,दिलीप त्रिपाठी दीपिका पुजारी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन रासेयो सह प्रभारी रेणुका लदेर के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। 

रासेयो कैंप में चार दल  शामिल थे।

(1)रानी लक्ष्मीबाई दल -

ज्योति, पेमिला, काजल, खुशी, लुकेशना, तान्या, पूजा, अंजली, प्रियंका, चांदनी, श्रेया, रागिनी

(2)रानी पदमावती दल -

ज्योति, समीक्षा, मासूम, अंजनी, किरण, प्रीति, आराधना, जमुना, भूमिका, अनुराधा, देव्यानी, अशिवन तिर्की, चांदनी गिरी 

(3)रानी अहिल्याबाई दल -

मोनिका, चांदनी श्रीवास, सिमरन, सुषमा, माही, प्रतिभा, शबाना, मीनाक्षी, रोशनी, सिमरन, साक्षी 

(4)रानी दुर्गावती दल -

कविता, खुशबू, नैना, संजीत, संस्कृति, श्रीया पटेल, आकांक्षा, दिव्या साहू, आसना, दिव्या महंत, प्रिया।

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा एक सप्ताह राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S) के 48 विद्यार्थियों को कैंप में सभी अखबारों को सुबह निशुल्क सेवा प्रदान किया। 

और उन्हें प्रतिदिन अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसमें छत्तीसगढ़ अखबार वितरक  संघ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह चंदेल,  बालको इकाई के रेशम साहू, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, राय सिंह, रामा, तपेश्वर राठौर, कृष्ण निर्मलकर, अनिल गिरी, राकेश कोषाध्यक्ष बालको इकाई का विशेष योगदान रहा। 

सम्पूर्ण सात दिवसीय शिविर के संयोजक पदम सिंह चंदेल, पंच वार्ड क्र 5, ग्राम गोढ़ी थे। 

उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की सह प्रभारी रेणुका लदेर ने दी.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads