कोरबा, छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में MSME की RAMP योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों तथा इस क्षेत्र में आगे कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए 3 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) द्वारा छतीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (CSIDC) के सहयोग से किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य हस्तशिल्प क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रबंधन, बाज़ार की मांग, उत्पाद मूल्य निर्धारण, वित्तीय प्रबंधन तथा आधुनिक विपणन तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था। विशेषज्ञों ने हस्तशिल्प उद्योग में उपलब्ध अवसरों, सरकारी योजनाओं, RAMP कार्यक्रम के लाभ तथा स्थानीय स्तर पर उद्यम स्थापित करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला उद्योग कार्यालय कोरबा के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन भानु दास ने उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की, एवं सफल उद्यमी बनने के व्यावहारिक पहलुओं, प्रेरणा, आत्मविश्वास और कौशल विकास पर महत्वपूर्ण सत्र लिया। साथ ही ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी देवेंद्र साबले ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के मूल तत्वों, सरकारी सहयोग तथा व्यवसाय शुरू करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही HDFC के पूर्व ब्रांच मैनेजर सूरज चंद्र डे ने व्यवसाय में आने वाली चुनोतियो एवं उनसे उभरकर अपने कार्य को ओर बेहतर तरीके से कैसे संपादित किया जा सकता है उस पर उद्यमियों को सबोधित किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने समूह कार्य, प्रायोगिक अभ्यास और व्यवसाय मॉडल विकास जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Post a Comment