राजेश राठौर
नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत पीथमपुर में रेत माफिया का आतंक चरम पर हैं..
अवैध कमाई के बल पर ग्रामीणों पर रौब दिखाने के आरोप..
ग्राम पंचायत पीथमपुर में अनिल साहू पिता दूजराम साहू पर आरोप है कि वे नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर ट्रैक्टर में भरते हैं और साहू समाज भवन के सामने बड़े पैमाने पर स्टॉक करते हैं। CG 11- BG 6986 हाईवे पर जेसीबी से दिन-रात तीन से चार हाईवा रेत भेजे जाने की जानकारी सामने आई है, जिससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है..
शासन-प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी रेत का यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कमाई के बल पर अनिल साहू गांव में रौब जमाते हैं और लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करते हैं..
ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके..
जांजगीर से लगे ग्राम पंचायत पीथमपुर मे रेत माफियाओ का हौसला फिर से बुलंद हो गया हैँ..
हसदेव नदी का सीना छल्लनी कर अवैध रेत खनन दिन रात रेत खनन किया जा रहा हैँ..
कभी रात मे तो कभी दिन मे मशीनों के द्वारा रेत लोडिंग कर ट्रैक्टर और हाइवा से निकालकर ऊंचे दामों मे बेचा जा रहा हैँ..
जिससे नदी को खोखला कर गड्ढे मे तब्दील कर दिया जा रहा हैं..
सरकारी राजस्व एवं शासकीय संपत्ति को चुना लगाते हुए रेत माफिया ट्रैकटर- हाइवा मे रेत भरकर बेखौफ़ निकल रहे हैं..
अब देखना ये हैं की राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कब तक आँखे बंद कर के सो रहे हैं और माफियाओ पर कब लगाम कैसेगी..!



Post a Comment