Gold Silver Price Today में 25 नवंबर 2025 को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, कभी तेज़ी आती है तो कभी अचानक भारी गिरावट। इसी बीच इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताज़ा रेट्स के अनुसार आज सोने की कीमतों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। निवेशक और ग्राहक दोनों ही इस बदलाव पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं, क्योंकि भारत में सोना सिर्फ एक धातु नहीं, बल्कि परंपरा और भावनाओं से जुड़ा सुरक्षित निवेश माना जाता है।
आईबीजेए के अनुसार आज 24K, 23K, 22K, 18K और 14K सोने में गिरावट दर्ज हुई है। 24 कैरेट सोना 123,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, वहीं 23 कैरेट का भाव 122,653 रुपये हो गया। 22 कैरेट सोना 112,802 रुपये, 18 कैरेट 92,360 रुपये और 14 कैरेट 72,040 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। चांदी का रेट भी कम होकर 151,129 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इन रेट्स में सबसे ज्यादा गिरावट 24 कैरेट सोने में देखने को मिली।
Gold Silver Price Today के मुताबिक दिल्ली में भी कीमतें नीचे आईं। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार आज दिल्ली में सोना 126,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 156,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई। ग्लोबल ट्रेंड कमजोर रहने से भारतीय बाजार पर दबाव बना है।
MCX पर भी सोना-चांदी टूटे। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 122,372 रुपये पर और चांदी का वायदा 152,040 रुपये पर फिसल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी स्पॉट गोल्ड 0.38% गिरकर 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि स्पॉट सिल्वर 2.13% टूटकर 49.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक संकेतकों की कमजोरी इस गिरावट के मुख्य कारण माने जा रहे हैं।

Post a Comment