बस्तर की असलियत देखो! डिप्टी CM विजय शर्मा का छात्रों को चैलेंज: "TV तक नहीं देखे, उन युवाओं से मिलो!

Views


 Deputy CM Vijay Sharma: दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर वायु गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन के दौरान नक्सल कमांडर हिडमा के समर्थन में नारे लगाए गए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में हिडमा के समर्थन में पोस्टर लेकर नारे लगाए. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने नारे लगाने वाले छात्रों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर आने के लिए आमंत्रित किया है. मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन छात्रों को यहां आकर बस्तर के युवाओं से मिलना चाहिए, जिन्होंने TV तक नहीं देखी.


‘छात्र बस्तर को जानें समझें फिर कोई बात करें…’

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि हिडमा के समर्थन में नारेबाजी करने वाले छात्रों को बस्तर जाना चाहिए. वह बस्तर को जानें-समझें और फिर कोई बात करें. विभिन्न भावों से बाहर रहकर बातें कह रहे हैं, जो अनुकूल नहीं है. छात्रों ने कभी बस्तर देखा ही नहीं होगा. जाना ही नहीं होगा. वह बस्तर के युवाओं से मिलें, जिन्होंने TV तक नहीं देखा है. दिल्ली में बैठकर कुछ लोग सबको बरगला नहीं सकते. वहां स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल कुछ नहीं था.अभी वहां कुछ कामकाज की शुरुआत हो रही है. सुनी सुनाई बातों पर कुछ कहना अच्छी बात नहीं है.


‘इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे’

वहीं, हिडमा के समर्थन के नारों के मामले में डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘इसके पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं. उनके पीछे कौन लोग हैं देश जानता है. इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. इन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.’


इंडिया गेट पर हिडमा के समर्थन में नारे

23 नवंबर 2025 की शाम दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण स्तर और खराब एयर क्वालिटी को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी हाथों में हिडमा के समर्थन में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए.


नक्सली कमांडर हिडमा ढेर

‘लाल आतंक’ का खौफ फैलाने वाला नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो चुका है. 18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए थे. हिडमा झीरम घाटी नरसंहार जैसे करीब 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. वहीं, उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads