भोपाल–खंडवा–रतलाम में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी जब्त

Views

 


MP News नकली नोट गिरोह पर मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल, खंडवा और रतलाम में एक साथ छापेमार अभियान चलाया। तीनों जिलों में नकली करेंसी छापने और उसे बाजार में खपाने से जुड़े मामलों में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद नकली नोटों की कुल कीमत लाखों रुपये में है।

भोपाल में पुलिस ने विवेक यादव नाम के युवक के घर से नकली नोट बनाने का पूरा सेटअप बरामद किया। आरोपी अपने कमरे में प्रिंटर और स्कैनर की मदद से 500 रुपये के नोट छाप रहा था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि वह पिछले एक साल में करीब 6 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका था। छापेमारी में पुलिस को 2 लाख रुपये से अधिक के तैयार नकली नोट और मशीनें मिलीं। पकड़ में आने पर आरोपी ने खुद को बचाने के लिए लोगों से एक लाख रुपये देने की बात भी कही।

खंडवा में पुलिस ने एक मदरसे में छापेमारी कर लगभग 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। यहां से मिले अधूरे नोट, कागज और प्रिंटिंग सामग्री से पता चला कि नोट अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रतलाम में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो ट्रेन और बस स्टैंड के आसपास नकली 200 और 500 रुपये के नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी में बड़ी संख्या में नकली नोट मिले। दोनों के किसी बाहरी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads