नरेंद्र अरोड़ा ____कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक कम्पनी सी. एम. पी. डी. आई. एल. द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने दिए गए विषय पर अत्यन्त आकर्षक एवं प्रेरणादायक चित्र बनाए तथा निबंध में भी अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स एवं निबंध का मूल्यांकन सी. एम. पी. डी. आई. एल. के मुख्यालय में उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया तथा एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इन विद्यार्थियों को विजेता ट्रॉफ़ी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर ग्रूप में कक्षा बारहवीं की दीक्षा नायर प्रथम, कक्षा नवमीं के प्रशांत सिंह द्वितीय एवं कक्षा दसवीं की दीक्षिका नायर तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। इसी तरह जूनियर ग्रूप में कक्षा सातवीं की अनन्या अग्रवाल प्रथम, कक्षा छठवीं के मिकुल सिन्हा द्वितीय एवं कक्षा सातवीं की अंशिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l निबंध प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में कक्षा नवमीं की दीक्षा प्रजापति प्रथम, कक्षा नवमीं की नव्या तिवारी द्वितीय एवं कक्षा दसवीं की गौरी अम्बादास लथाड तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। इसी तरह जूनियर ग्रूप में कक्षा छठवीं की अवनी अग्रवाल प्रथम, कक्षा सातवीं की कृतिका राय द्वितीय एवं कक्षा सातवीं की मरियम फातिमा ने तृतीय स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया l झगराखांड स्थित सी एम पी डी आई एल के अधिकारियों द्वारा इन सभी पुरस्कार विजोताओं क़ो प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए उनकी इस जीत के लिए बधाइयाँ दी गई l एकडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के सम्माननीय निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों क़ो बधाइयाँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार
Views

Post a Comment