छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत, लेकिन फिर से गिरेगा पारा! जानें कब और कैसे रहेगा मौसम

Views


 Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का असर कम रहेगा. यानी ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. पिछले 3-4 दिनों से अधिकतर जिलों में ठंड में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है. वहीं, राज्य के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.


3 दिन ठंड से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है. इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. आज 23 नवंबर को सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इस कारण मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.


दुर्ग सबसे ज्यादा ठंडा

मैदानी क्षेत्रों में दुर्ग सबसे ठंडा जिला बना हुआ है. हालांकि पिछले तीन दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से बढ़कर 13.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी तरह रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से बढ़कर करीब 16 डिग्री सेल्सियस हो गया है.


पिछले 24 घंटों में राज्य का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस (रायपुर) और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस (अंबिकापुर) दर्ज किया गया. चार दिन पहले अंबिकापुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो पिछले 10 सालों में नवंबर महीने में पहली बार हुआ है.


रायगढ़ में जगह-जगह अलाव

रायगढ़ में ठंड से राहत देने के लिए नगर निगम ने शहर के 9 प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. इनमें मेडिकल कॉलेज (2 जगह), चक्रधर नगर ऑटो पार्किंग, रामनिवास टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन, अशर्फी देवी अस्पताल, जिला अस्पताल, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, मिनी माता चौक और शनि मंदिर शामिल हैं, जहां अलाव जलाए जा रहे हैं. ये स्थान रात में सबसे ज्यादा आवाजाही वाले हैं, इसलिए यहां विशेष ध्यान दिया गया है.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads