Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के टीज़र में उन्होंने कहा कि, “हम एक देश और व्यक्ति के रूप में कभी हार का जश्न नहीं मना सकते।” गंभीर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
“उन्हें डीप सी में फेंको” — शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले गंभीर
इंटरव्यू में गंभीर ने खिलाड़ियों के विकास और नेतृत्व क्षमता पर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि असली प्रगति दबाव में काम करने से आती है। इसी सोच के तहत शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई है। उन्होंने कहा, “उन्हें डीप सी में फेंको, वहीं असली टेस्ट होता है।”
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के दौरान जुलाई 2025 में गिल को पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी।
“टीम इंडिया तीन महीने में चरम पर होगी”
गंभीर ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि फिलहाल टीम इंडिया अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंची है, लेकिन आने वाले तीन महीनों में वह “अपने पीक फॉर्म” में होगी। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम पूरी तैयारी में जुटी है और लक्ष्य सिर्फ एक है — ट्रॉफी घर लाना।
“ड्रेसिंग रूम अब ज्यादा पारदर्शी”
गंभीर ने बताया कि अब टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम पहले से अधिक खुला और पारदर्शी है। खिलाड़ी अपनी राय खुलकर रख सकते हैं और एक-दूसरे से सीखने का माहौल है।

Post a Comment