टेस्ट टीम की बल्लेबाजी पर अनिल कुंबले की बड़ी चिंता, बोले—“टॉप ऑर्डर में बदलाव ने बढ़ाई मुश्किलें”

Views

 


Anil Kumble: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 365 रन तक पहुंचा दी है। ऐसे हालात में Anil Kumble on India Test Batting की चर्चा फिर तेज हो गई है, क्योंकि भारत की बल्लेबाज़ी लगातार सवालों के घेरे में है।

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने हाल ही में टीम इंडिया की टेस्ट बल्लेबाजी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर में हुए बड़े बदलावों के कारण टीम की बैटिंग लाइन-अप में अस्थिरता साफ दिखाई दे रही है।

कुंबले ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने से टेस्ट टीम के शीर्ष क्रम में बड़ा खालीपन आ गया है। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे का चयन में न होना भी टीम की मजबूती को प्रभावित कर रहा है। मौजूदा सीरीज़ में कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए, जिससे टीम की चुनौतियाँ और बढ़ गईं।

उन्होंने स्पष्ट कहा, “पिछले तीन-चार साल में टॉप-5 में से चार बल्लेबाज़ बदल चुके हैं। विराट, रोहित, पुजारा—इनके रिटायर होने और रहाणे के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है। इसके ऊपर शुभमन गिल की चोट ने एक अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान दोनों की कमी पैदा कर दी है।”

Anil Kumble on India Test Batting के इस बयान ने वर्तमान टीम की स्थिति को लेकर गंभीर चर्चा खड़ी कर दी है। कुंबले का मानना है कि इतने बड़े बदलावों के बीच स्थिरता और निरंतरता बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है, और यही वजह है कि टीम उसकी कीमत मैदान पर चुका रही है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads