अमित शाह बोले: पाकिस्तान दोहराए गलती तो ‘गोली का जवाब गोले से’ मिलेगा, बिहार में बनेगा रक्षा गलियारा

Views


 दरभंगा/मोतिहारी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी दोबारा भारत पर हमला करने की गलती करते हैं, तो “गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।” शाह ने यह बयान बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया।

उन्होंने कहा, “हाल ही में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, हमारी माताओं और बहनों के माथे से सिंदूर मिटाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर इसका बदला लिया और भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों को ढेर कर दिया।”

अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार में एक रक्षा गलियारा (Defence Corridor) बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान फिर हरकत करेगा, तो आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली तोपें बिहार में निर्मित होंगी।”

कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने देश की सुरक्षा से समझौता किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर दिवंगत शहाबुद्दीन की प्रशंसा करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं होने देगी।

शाह ने मतदाताओं से भाजपा के ‘कमल’ चिन्ह पर वोट करने की अपील की और कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार को विकास की राह पर ले जाएगी। उन्होंने वादा किया कि एनडीए सत्ता में लौटी तो 26,000 करोड़ रुपये की लागत से कोशी नदी के पानी से सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण योजनाएं चलाई जाएंगी।

अमित शाह ने कहा, “मिथिला, कोशी और तिरहुत के लोगों को अब इलाज के लिए पटना या दिल्ली नहीं जाना होगा। दरभंगा में एम्स बनने से सभी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।”

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads