हमारी प्रधानमंत्री से यही मांग है कि वंदे मातरम गीत की पूरी आवृत्ति पुनः की जाए सुदर्शन अग्रवाल संरक्षक/ हिंदू महासभा

Views


 नरेंद्र अरोड़ा एमसीबि__//हमारी प्रधानमंत्री से यही मांग है कि वंदे मातरम गीत की पूरी आवृत्ति पुनः की जाए सुदर्शन अग्रवाल संरक्षक/ हिंदू महासभा/

/ वंदे मातरम गीत  की 150 वी वर्षगांठ पर  हिंदू महासभा का जय स्तंभ में गौरवपूर्ण आयोजन संपन्न/                          *सनातन धर्म के हर व्यक्ति के कर्म का हमें सम्मान करना है और यही बात ध्यान में रखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माथुर रोहिणी  ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया/   कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर की हिन्दू महासभा के सदस्य रामचरित द्विवेदी ने कहा कि हमने आज भी अपने अनजाने शहीदों को भुला दिया है। हमें जातपात, ऊंच नीच सनातन धर्म के हर व्यक्ति के कर्म का सम्मान के विभेद मिटाकर एक होना है तभी हमारे देश, समाज की प्रगति होगी। हमें अपने सनातन धर्म के हर व्यक्ति के कर्म का सम्मान करना है और यही बात ध्यान में रखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा रोहणी से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

       विदित रहे कि मथुरा रोहणी विगत बीस वर्षों से जय स्तंभ के सामने ही मोची का कार्य करते हैं, और अपनी दुकान खोलने से पहले जय स्तंभ में झाड़ू लगाकर सफाई करते हैं, यही उनके अटूट देशप्रेम का परिचायक है

      इसके बाद गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्पार्चन किया और सबने सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत का गायन किया   हरमहेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश में चर्चित कवि गिरीश पंकज के गीत वंदेमातरम  प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के दौरान दिनेश्वर मिश्रा ने भी अपना उद्बोधन दिया

    राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में मथुरा रोहिणी  हिन्दू महासभा के संरक्षक सुदर्शन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामचरित द्विवेदी, महामंत्री अपूर्व कर, लखनलाल श्रीवास्तव, नरेंद्र अरोड़ा, संजय केशवानी हजारी होटल, दिनेश्वर मिश्रा, विनीत जायसवाल, नारायण तिवारी, गोपाल बुनकर, , हरित शर्मा, नरोत्तम शर्मा, शैलेश जैन, जया कर, अलका विश्वकर्मा, , हरमहेंद्र सिंह, और जयचंद बोथरा, रंजीत , विनोद तिवारी मृत्युंजय सोनी श्रीमती प्रवीण सिंह अर्चना विश्वकर्मा राजेंद्र चोपड़ा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने इस अभिनव पहल की सराहना की।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads