बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छुरी कलां में रैम्प योजना का प्रशिक्षण संपन्न

Views


कोसा सिल्क के लिए प्रसिद्ध छुरी कलां क्षेत्र के बुनकरों को सशक्त बनाने और उनकी पारंपरिक कला को और निखारने के उद्देश्य से रैम्प योजना के तहत आयोजित 3 दिवसीय सेक्टर स्पेसिफिक बुनकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एबं  भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद के द्वारा भांठापारा, छुरी कलां में किया गया, जहाँ स्थानीय बुनकरों ने बड़ी उत्साहपूर्वक भाग लेकर आधुनिक तकनीकों एवं कौशल उन्नयन की बारीकियों को सीखा।

कार्यक्रम में नगर पार्षद श्रीमती शकुन्तला तिरथराम गोंड ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बुनकरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण ग्रामीण कारीगरों को बाज़ार से जोड़ने और उनकी जीविका को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण का संचालन एवं मार्गदर्शन बुनकर इकाई के संचालक एवं प्रशिक्षक श्री भीम चंद्र देवांगन द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को आधुनिक बुनकरी विधियों, डिजाइन विकास तथा उत्पाद गुणवत्ता सुधार पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया वहीं समाजसेवी श्री मोतीलाल ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग एवं उपस्थिति दी और बुनकरों को आत्मनिर्भरता एवं उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में जिला उद्योग कार्यालय कोरबा के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन श्री भानु दास ने उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की, एवं सफल उद्यमी बनने के व्यावहारिक पहलुओं, प्रेरणा, आत्मविश्वास और कौशल विकास पर महत्वपूर्ण सत्र लिया। साथ ही ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी श्री देवेंद्र साबले ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के मूल तत्वों, सरकारी सहयोग तथा व्यवसाय शुरू करने की चरणबद्ध प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया

कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय बुनकरों में उत्साह देखा गया। प्रतिभागियों ने ऐसे प्रशिक्षण को भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाने की मांग की, जिससे उनकी पारंपरिक कला को व्यापक बाजार और बेहतर आय के अवसर प्राप्त हो सकें।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads