आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बीयर बाटल तोड़कर धारदार बीयर बाटल से किया गया हमला
आरोपी के विरूद्ध धारा 296,115 (2), 351(3), 109 (1) BNS के तहत किया कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी विक्रम चंद्रा उम्र 28 वर्ष पता चोरभठ्ठी थाना जैजैपुर जिला सक्ती
मामले का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद निवासी बिर्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 30-10-25 को दोपहर करीबन 3-00 बजे प्रार्थी बिर्रा देशी मदिरा दुकान शराब लेने गया था। जहां के चखना सेंटर में आरोपी विक्रम चंद्रा अपने दोस्तो के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जिसमें उसका एक साथी वही पर उल्टी करने लगा जिसे देखकर चखना सेंटर संचालक अमन साहू के द्वारा बिक्रम चंद्रा को किनारे मे जाकर उल्टी करने के लिये बोला तो बिक्रम के द्वारा अमन साहू को तुम कौन होते हो मुझे बोलने वाले कहकर आरोपी विक्रम चंद्रा के द्वारा अश्लील गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से कांच के बीयर को तोड़कर उससे हमला करने लगा जिससे प्रार्थी तथा आहत लोचन प्रसाद भारद्वाज के द्वारा बीच बचाव कराने जाने पर धारदार कांच के बीयर बाटल से मारने लगा जिससे प्रार्थी के दाहिना हाथ के कलाई व सिर में तथा लोचन प्रसाद भारद्वाज को गले के दाहिने साईड में गंभीर चोट लगकर खून निकला। प्रार्थी के रिपोर्ट पश्चात् पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार के नेतृत्व में तत्काल प्रार्थी तथा आहत को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा आरोपी जो भागने की फिराक में था उसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के कब्जे से धारदार बीयर बाटल को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू , स0उ0नि0 सउनि टी.आर. जांगड़े, सउनि मुकेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. गौतम गोविन्द पाण्डेय, आरक्षक रघुवीर यादव, भुवनेश्वर साहू, रामसाय साहू एवं बिर्रा पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment