रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत अकलतरा विकासखंड के नरियारा नगर पंचायत के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नरियारा कन्या में यहां पर नियुक्त हेड मास्टर ने प्रतिदिन स्कूल में सोने के लिए आती है काम करने के लिए नहीं आती है बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं आती है मुफ्त का पेमेंट ले रही है इस तरह से प्रतिदिन होता है आज दिनांक 24 नवंबर को हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू औचक निरीक्षण करने के लिए गए तो हेड मास्टर सोते हुए नजर आई सोने की वक्त की फोटो हमारे रिपोर्टर ने खींचा और खींचने के पश्चात समाचार को वायरल करने के लिए फोटो सहित प्रस्तुत कर रहे हैं।
जबकि भारत निर्वाचन के आदेशानुसार निर्वाचन का कार्य संपन्न हो रहा है मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है इस दौरान में किसी भी कार्य की लापरवाही नहीं किया जा सकता चाहे निर्वाचन में लगे कर्मचारी हो चाहे अन्य कर्मचारी हो जो शिक्षा विभाग से संबंध रखते हैं इस तरह से हमारे संवाददाता ने जब संबंधित स्कूल का निरीक्षण किया तो सोते हुए नजर आई हेड मास्टर इस तरह से कार्य हो रहा है सोने का इनका पैसा मिलता है पढ़ने का पैसा नहीं मिलता इसलिए सोती रहती हैं।
इसके पूर्व इसी स्कूल में मध्यान भोजन के संबंध में शिकायत मिली थी जिसके आधार पर मध्यान भोजन प्रभारी को समूह वाले को निलंबित कर दिया गया था आज ऐसी स्थिति है कि हेड मास्टर खुद स्वयं सोते हुए नजर आ रही है कैसी स्थिति रही तो बच्चों के भविष्य के साथ में क्या होगा सामने में अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा संपन्न होने वाली है और हेड मास्टर सोते हुए नजर आ रही है।

Post a Comment