अब्या प्रोडक्शन के कार्यक्रम में 8 दिसंबर को भाग लेंगी कई जानी-मानी हस्तियां

Views



बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। अब्या प्रोडक्शन के बैनर चले आगामी 8 दिसंबर को नई दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक शाम धरम जी के गीतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर द ग्रेट इंडियन सिंगिंग एंड अवार्ड शो सेशन-6 का भी आयोजन किया जाएगा, इसमें सिंगिंग से जुड़े कलाकारों व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उनका हौसला बढ़ाने के लिए अवार्ड दिये जाएंगे। अब्या प्रोडक्शन के सीईओ एवं कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर योगेश मलिक व वी एल प्रोडक्शन की सीईओ एवं शो की को- ऑर्गेनाइजर शालू राठी ने बताया कि धरम जी के 90वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, जितेंद्र कुमार डीएसपी रामपुर, अन्नू चौधरी मॉडल-एंकर व सेलिब्रिटी गेस्ट, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित सीनियर जर्नालिस्ट विपुल जैन, पारूल चौधरी सोशल मीडिया इनफ्लुनर समेत कई जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम की एंकरिंग सुप्रसिद्ध एंकर एवं आर्टिस्ट व अब्या प्रोडक्शन की सीबीओ उपमा दुआ करेंगी।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads