बुधवारी बाजार में मारपीट करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार।

Views



 आरोपियों से 03 मोटर साइकिल 01 स्कूटी की गई जप्त।

कोरबा पुलिस की कार्यवाही।


दिनांक 21.11.2025 को प्रार्थी सागर यादव पिता नारायण यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि यह दिनांक  20.11.2025 को रात्रि करीब 11:50 बजे बुधवारी बाजार दशहरा मैदान में था इस समय चार-पांच मोटरसाइकिल में कुछ लड़के लोग आए और इसे मां-बहन की गाली गलौज कर मारपीट किए हैं तथा गाड़ी को तोड़फोड़ किए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर घटना के संबंध में पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 720/2025 धारा 296,115(2),351(3),324(4),3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया। उक्त मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया इसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

                प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।

             वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश की परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि.भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 आरोपियों एवं 01 विधि से संघर्ष रत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है साथ ही आरोपियों से 03 मोटर साइकिल 01 स्कूटी जप्त किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-

(01) पृथ्वी दास महंत पिता रोशन दास महंत उम्र 22 साल

(02) कार्तिक दास पिता गोपी दास महंत उम्र 19 साल

(03) तुषार साहू पिता निरंजन साहू उम्र 21 साल

(04) जतिन कुमार पिता मिश्रीलाल कुर्मी उम्र 19 साल

(05) साहिल दास पिता देवेंद्र दास महंत उम्र 18 साल 

(06) राहुल दास पिता रोशन दास महंत उम्र 22 साल सभी निवासी आरा मशीन नूरी मस्जिद के पास थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा

(07) गजानंद यादव पिता मंगल साईं यादव उम्र 20 साल निवासी सीएसईबी कॉलोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा


जप्त वाहनों की सूची :-

(01) CG12BE7479

(02) CG12AE7830

(03) CG12BQ3681

(04) CG12BG4374


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads