Kanker Hostel Scandal: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में स्थित पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर लापरवाही, उपेक्षा और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं। करोड़ों की लागत से नया भवन तैयार हो गया, लेकिन सुविधाओं का हाल बेहद खराब है। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल खुलने के महीनों बाद भी उन्हें बिस्तर तक नहीं मिला है। गद्दा, चादर और तकिया तो दूर, सभी 64 छात्राएं अब भी जमीन पर सोने को मजबूर हैं।
सुविधाओं का अभाव और घटिया भोजन
छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में भोजन की स्थिति बेहद खराब है। हर दिन सड़ी-गली सब्जियां जैसे पपीता, केला, आलू, कुंदरू और पत्ता गोभी परोसी जाती हैं, जो न तो साफ होती हैं और न ठीक से पकती हैं। बीमार होने पर भी अधीक्षिका कोई ध्यान नहीं देती। साथ ही हॉस्टल की सुरक्षा भी पूरी तरह नाकाम है, क्योंकि परिसर में CCTV कैमरे तक नहीं लगे हैं।
अधीक्षिका पर रिश्वत मांगने का आरोप
छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने सुविधाओं की मांग की तो अधीक्षिका ने पहले पैसे लाने की बात कही। उनका कहना है कि सुरक्षित माहौल, स्वच्छ भोजन और बुनियादी सुविधाएं हर छात्रा का अधिकार है, लेकिन यहां इन अधिकारों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। छात्राएं अधीक्षिका को हटाने की मांग भी कर रही हैं।
पहले भी हुई थी शिकायत, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
यह पहली बार नहीं है जब मामला सामने आया हो। 28 अगस्त 2025 को भी छात्राओं ने इलाज न कराने और अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी। उस समय मंडल संयोजक और छात्रावास निगरानी समिति ने मामला शांत कराया था, लेकिन स्थितियां आज भी जस की तस हैं।

Post a Comment